तल्ला नागपुर क्षेत्र के भटवाड़ी गांव में रविवार दोपहर बरात के स्वागत के दौरान की गई आतिशबाजी से जंगल में आग लग गई। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया जिससे किसी बड़े हादसे को टाला जा सका। घटना रविवार की है। एक बरात भटवाड़ी गांव में प्रवेश कर रही थी। बरात के स्वागत के दौरान बरातियों ने जमकर आतिशबाज़ी की।
आतिशबाजी की चिंगारी पास में रखी सूखी घास पर जा गिरी जिससे आग भड़क उठी और कुछ ही देर में जंगल की ओर फैलने लगी। स्थिति गंभीर होती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास से आग बुझाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि थोड़ी देर हो जाती तो आग बड़े क्षेत्र में फैल सकती थी। समाजसेवी रणवीर सिंह ने कहा कि विवाह समारोहों में आतिशबाजी आम हो चुकी है लेकिन इस पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है ताकि ऐसे शुभ अवसरों पर कोई अप्रिय घटना न हो। घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है।






