उत्तराखंड: गदेरे में नहाने गए थे पांच दोस्त, तेज बहाव में बहने से दो की मौत, तीन ने खुद को बचाया….

0
1
Five friends had gone to take bath in the stream, two died due to being swept away by the strong current, three saved themselves
Five friends had gone to take bath in the stream, two died due to being swept away by the strong current, three saved themselves

चमोली में पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने के दौरान बहने से किशोर दिव्यांशु (14) और गौरव (15) की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और उनकी तलाश की, जिसमें उनके शव मिले।

थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार शाम को नगर क्षेत्र के पांच किशोर पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए थे। गदेरे के तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ा और पांचों बहने लगे।किसी प्रकार तीन अपने को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन दो किशोर बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरु किया। कुछ दूरी पर दोनों के शव मिल गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here