उत्तराखंड: पूर्व CM की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, फिल्म में 20% हिस्सेदारी का दिया था लालच

0
16
Former CM's daughter cheated of Rs 4 crore, was lured with 20% stake in a film
Former CM's daughter cheated of Rs 4 crore, was lured with 20% stake in a film (Image Source: Social Media)
Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री आरुषी के साथ बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। आरुषि निशंक के साथ फिल्म में अभिनय करने और फिल्म की आय का 20% हिस्सा देने के बहाने चार करोड़ रुपये की ठगी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के दो फिल्म निर्माताओं ने आरुषि निशंक को एक बड़े बजट की फिल्म में अभिनय करने का ऑफर दिया।

प्रस्ताव में यह कहा गया था कि आरुषि को न केवल फिल्म में अभिनय करना होगा, बल्कि फिल्म का निर्माण भी करना होगा, जिसके बदले में उन्हें फिल्म की कुल आय का 20% हिस्सा मिलेगा। आरुषि निशंक ने दोनों प्रोड्यूसर्स की बातों पर विश्वास किया और 9 अक्टूबर 2024 को समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर दिए।

धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई के फिल्म निर्माता मानसी बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला नामक दो व्यक्ति शामिल हैं। देहरादून के कोतवाली थाने में दर्ज मामले के अनुसार, मानसी बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने फिल्म में काम और लाभ देने के बहाने आरुषि पोखरियाल निशंक के साथ चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here