उत्तराखंड से दुखद खबर: हिटर की आग से झुलसा कर्मचारी, मौके पर ही तोड़ा दम

0
28

खबर राज्य के अल्मोड़ा जनपद से है जहां चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत एक व्यक्ति की हीटर से झुलसने के कारण दर्दनाक मौत हो गई ।

घटना अल्मोड़ा के हवालबाग में स्थित विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र की है। जहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में कार्यरत गोविंद राम की आग में झुलसकर मौत हो गई।

जानकारी के।मुताबिक मृत व्यक्ति अल्मोड़ा के देवली लोधिया के निवासी थे। हर रोज की तरह बीते मंगलवार को गोविंद अपनी ड्यूटी के बाद अपने घर वापस आए ।ज्यादा ठंड होने के कारण उन्होंने रात को हीटर जला दिया और सो गए। रात को अचानक हीटर से उनके बिस्तर पर आग पकड़ गई।दरवाजा बंद होने और धुवा बढ़ने के कारण उनका दम घुटने से मौत हो गई।

मौत का पता तब चला जब अगली सुबह वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो विभागीय साथी उनके आवास पर पहुंचे जहां उन्हें घर का दरवाजा बंद मिला।अनहोनी की आशंका होने पर वे दरवाजा तोड़कर अंदर गए । जहां गोविंद राम बेसुध अवस्था में पड़े मिले।उन्हे अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।वही परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। साथी कर्मचारी की मौत की खबर से विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here