उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसे इतनी ज्यादा मात्रा में होने लगे हैं कि हर रोज किसी ना किसी सड़क हादसे की खबर सामने आ ही जाती है. ऐसे ही एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के देहरादून से सामने आ रही है. जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में सगाई के दूसरे दिन ही ग्राफिक एरा की शिक्षिका की मृत्यु हो गई. यहां सड़क हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी स्कूटी से यूनिवर्सिटी की तरफ जा रही थी.
उसी वक्त सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि वह बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी से युवती के पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून के अजबपुर के रहने वाले जयप्रकाश जगूड़ी की 25 वर्षीय पुत्री प्रीति जगूड़ी ग्राफिक एरा विवि में नर्सीग की शिक्षिका थी. बुधवार के दिन प्रीति की सगाई हुई थी. जिसके अगले दिन वह अपनी स्कूटी से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी जा रही थी. ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी जाते वक्त हरिद्वार बायपास पर जैसे ही वह अपनी स्कूटी से सड़क पार करने लगी उसी वक्त आईएसबीटी की ओर जा रही बस ने स्कूटी को एक जोरदार टक्कर मार दी.
जिसकी वजह से प्रीति बहुत ज्यादा घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्रीति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. खबरों से पता चलता है कि प्रीति के पिता जयप्रकाश भी सरकारी स्कूल में टीचर है. सगाई के अगले ही दिन हुई इस घटना से परिवार की सारी खुशियों में मातम छा गया है और पूरे परिवार व परिजनों में दुख का माहौल है.