
वाहन नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करना कानूनी अपराध है लेकिन फिर भी कुछ लोग जानबूझकर नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी से सामने आया जहां हरियाणा के दो युवक मोटरसाइकिल पर फर्जी वाहन नंबर लगाकर घूम रहे थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान हरियाणा के दो युवक एक मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट और रेट्रो साइलेंसर के प्रयोग करते हु
फर्जी नंबर, असली कार्यवाही
गंगोत्री हाईवे पर चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट और रेट्रो साइलेंसर लगाकर घूम रहे हरियाणा निवासी दो युवकों की मोटरसाइकिल को उत्तरकाशी पुलिस ने MV एक्ट में सीज किया।#UttarakandPolice #FollowTrafficRules pic.twitter.com/DDoU5zYQVX
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 25, 2025
पुलिस ने मोटरसाइकिल रोकी तो उसकी नंबर प्लेट पर JAAT 0001 लिखा था। सख्ती से पुछताछ करने पर मोटरसाइकिल का सही नंबर पता चला जो कि हरियाणा से पंजीकृत थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया।