उत्तराखंड: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, गर्भवती नवविवाहिता की गई जिंदगी

0
1241
High speed car hit the bike, pregnant newly married woman lost her life
High speed car hit the bike, pregnant newly married woman lost her life

रामपुर रोड हाईवे पर सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता महिला को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसमें महिला के चार महीने की गर्भवती होने की जानकारी सामने आई है, जबकि इस हादसे में उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है। बताते चले कि वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी काशिफा और उनके पति यूसुफ अंसारी बाइक पर बिलासपुर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, जिस दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।

जानकारी मिली है कि रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास यूसुफ अंसारी की बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें काशिफा और यूसुफ दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान काशिफा की स्थिति बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।काशिफा के परिजनों ने बताया कि उनका निकाह 4 नवंबर 2024 को हुआ था और वह चार महीने की गर्भवती थी। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। हादसे में कार भी दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी राजेश कुमार यादव के अनुसार, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही तहरीर मिलेगी, आरोपी कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here