मुजफ्फर नगर: यूपी के मुजफ्फर नगर (Muzaffarnagar News) में दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा मचाया. आम खाकर गुठली पेट्रोल पंप पर फेंकने से एक कर्मचारी ने टोका तो कावंड़िये नाराज हो गए. उन्होंने कर्मचारी जमकर पीटा. गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को आईसीयू में भती कराया गया है. कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने किसी तरह बवाल कर रहे कांवड़ियों को रोका और घायल को अस्पताल पहुंचाया.
पेट्रोल पंप कर्मचारी आईसीयू में भर्ती
मुजफ्फर नगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार शाम कुछ कांवड़िया रुके हुए थे. उन्होंने वहीं पर खाना-पीना शुरू किया. इसी बीच कुछ कावंड़ियों ने आम खाया और गुठली इधर-उधर फेंकना शुरूकर दिया. पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी मनोज ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कांवड़ियों से उसकी बहस हो गई. धीरे-धीरे बहस मारपीट में बदल गई. नाराज कांवड़ियों ने मनोज को लाठियों से जमकर पीटा और पेट्रोल पंप पर भी तोड़फोड़ कर दी. आधे घंटे से अधिक समय तक ये हंगामा चला. कावंड़ियों ने पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस के अनुसार मनोज व एक अन्य घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरिद्वार के रुड़की में कांवड़ियों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की। इस मामले में केस दर्ज कराया गया है।#Roorkee #KanwarYatra #haridwar #uttarakhand @NavbharatTimes pic.twitter.com/1DVKV8PC2f
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 24, 2024