अग्निवीर बनने गया था केदार भंडारी, पुलिस ने चोरी का आरोपी बना दिया? अनहोनी की आशंका

0
17
Kedar bhandari missing from rishikesh
Kedar bhandari missing from rishikesh

उत्तरकाशी निवासी 22 वर्षीय केदार भंडारी अग्निवीर बनने के लिए घर से निकला था , लेकिन उत्तराखंड पुलिस को उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसे अपराधी बना दिया।

बता दें कि युवक के खिलाफ़ कोई भी मुकदमा नहीं किया था इसलिए युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और एलआईयू भवन के पास एक कांस्टेबल को दे दिया । युवक ने शौचालय करने की आवश्यकता का बहाना करते हुए आधी रात को होटल छोड़ दिया और गंगा की ओर दौड़ने लगा ।इससे पहले कि अधिकारी उसे पकड़ पाते , युवक लक्ष्मणझुला पुल से गंगा में कूद गया ।गंगा कार्यक्रम में कूदते युवक को सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जब पुलिस से इस मामले के बारे में पूछा गया तो वह मामले को छुपाने के लिए बहाने बनाते हुए नजर आई

वही जब इस मामले को लेकर मीडिया ने उत्तराखंड पुलिस से सवाल पूछा तो पौड़ी गढ़वाल पुलिस में अफरा तफरी मच गई बता दें कि एसएसपी पौड़ी ने एसएसपी शेखर सुयाल के नेतृत्व में मामले को संज्ञान में लेकर एक जांच समिति बनाई है वहीं पुलिस और एसडीआरएफ के टीम मिलकर 22 वर्षीय केदार सिंह भंडारी की तलाश कर रही है बता दें कि 22 वर्षीय केदार सिंह भंडारी लक्ष्मण सिंह भंडारी के पुत्र हैं वह उत्तरकाशी के धोत्री पोस्ट ऑफिस चुनेंर गाव के निवासी हैं

बता दें कि संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि सोमवार को तपोवन चौकी पुलिस को होटल में काम करने वाले एक संदिग्ध युवक की सूचना मिली थी उन्हें बताया गया था कि एक युवक स्वर्ग आश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के दान पेटी से कुछ पैसे और सिक्के चुराकर काम की तलाश में आया है वहीं युवक के हाथ में एक प्लास्टिक की थैली है जिसमें कुछ पैसे और समान है

इसी क्रम में पुलिस ने 22 वर्षीय केदार सिंह भंडारी को पकड़ लिया और उस पर जबरन चोरी का इल्जाम लगा दिया जिसके बाद युवक ने मौका पाकर वहां से भागने की सूची और वह गंगा की ओर दौड़ लगाने लगा जैसे ही अधिकारी उसकी तरफ आ रहे थे वैसे ही वह लक्ष्मण झूला के पुल से गंगा में कूद गया बता दें कि यह संपूर्ण मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है अभी युवक की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here