जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। नगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। गंगा दर्शन क्षेत्र में मादा गुलदार के हमले के बाद अब ग्लास हाउस, डाक बंगला क्षेत्र व मेडिकल कालेज परिसर में भी गुलदार की चहलकदमी देखी गई है। लगातार बढ़ती सक्रियता से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल गहराता जा रहा है।
बीते बुधवार और गुरुवार को गंगा दर्शन मोड़ के पास मादा गुलदार ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। विभाग ने गंगा दर्शन क्षेत्र में जगह-जगह ट्रैप कैमरे भी लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ क्षेत्र में सक्रिय है।
इधर, ग्लास हाउस निवासी सिद्धार्थ ने बताया कि एक आवासीय भवन के कॉरिडोर में गुलदार को घूमते हुए देखा गया है, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। इससे लोग रात को घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
मेडिकल कालेज से संबद्व बेस अस्पताल के एमएस डा अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार की रात को प्राचार्य आवास और महिला छात्रावास के समीपवर्ती क्षेत्र में घूमता गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिस पर एहतियातन प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखकर सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।
छात्रावास में रह रहे छात्राओं को शाम सात बजे के बाद अकेले छात्रावास से बाहर नहीं जाने और अति आवश्यक कार्य होने पर ही समूह में बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कालेज परिसर में रात्रिभर सभी सार्वजनिक लाइटें जलती रहने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त गश्त करने के लिए भी कहा गया है।