उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। खेल, राजनीति, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में वे बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। नैनीताल जिले की गरिमा उपाध्याय ने पीसीएस परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल कर असिस्टेंट कमिश्नर का पद प्राप्त किया है, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। गरिमा की सफलता ने साबित किया है कि उत्तराखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेर सकती हैं। प्रदेश की प्रतिभावान बेटियां पीसीएस जैसी कठिन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर उच्च पदों पर तैनात हो रही हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।