अल्‍मोड़ा में 24 दिन से ‘ऑपरेशन स्‍वास्‍थ्‍य’, पैदल देहरादून आ रहा प्रदर्शनकारियों का सैलाब

0
0
'Operation Health' has been going on in Almora for 24 days, with a flood of protesters arriving in Dehradun on foot.
'Operation Health' has been going on in Almora for 24 days, with a flood of protesters arriving in Dehradun on foot.
Advertisement

स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के विरुद्ध चल रहा आपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन लगातार तेज होते जा रहा है। शुक्रवार को आक्रोशित आंदोलनकारियों ने मांगों को लेकर देहरादून कूच पदयात्रा शुरू की, जो सुबह गगनभेदी नारों के बीच निकली। इसमें भारी संख्या में गांव-गांव से लोग उमड़ आए। उन्होंने नगर में आक्रोश रैली निकालकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। तल्ख लहजे में एलान किया कि जनता बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं।

आंदोलन व भूख हड़ताल को 23 दिन बीत जाने के बाद भी धरातल में मांगों पर कोई ठोस पहल न होने से आंदोलनकारियों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सीएम व स्वास्थ्य मंत्री आवास घेराव के लिए बुधवार को आंदोलन के मुखिया भुवन कठायत की अगुआई में देहरादून कूच पदयात्रा प्रारंभ कर दी है। बुधवार सुबह मातृशक्ति, युवा व बुजुर्ग यहां आंदोलन स्थल आरती घाट पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए।

 

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here