उत्तराखंड के डायरेक्टर फाइनेंस सुरेंद्रे बब्बर ने पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड से परेशान होकर अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि ऊर्जा निगम पिटकुल मे निदेशक वित्त सुरेंद्रे बब्बर और निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी दोनो के बीच की लड़ाई की खबरें चर्चा मे चल रही थी। आपको बता दे कि निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी हमेशा लड़ाई करते रहते है। उनके खिलाफ कार्यवाही भी की गई। खुद से जुड़ी लड़ाई मे सुर्खियों मे रहते है।
सूत्रों से पता चला कि सुरेंद्रे बब्बर से काफी अधिकारी नाराज़ रहते है। कर्मचारी दबी जुबान ने कहा कि पिटकुल के एमडी नीरज खैरवाल ने सुरेंद्रे बब्बर को पावर दे दी थी। इसलिए सुरेंद्रे बब्बर और मानव संसाधन के बीच लड़ाई चल रही थी। कुछ हफ्ते पहले आईएएस दीपक रावत आ गए। और उसके बाद से ये लड़ाई और भी ज्यादा बढ़ गई। बताया जा ऊर्जा निगम के निदेशक आईएएस दीपक रावत ने सुरेंद्रे बब्बर से टेंडर से जुड़ी पावर ले ली थी। जिसकी वजह से सुरेंद्रे बब्बर ने अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया। बब्बर का त्यागपत्र देने की असली वजह तो पता नही चली लकिन उनका त्यागपत्र मंजूर नही किया।