केदारनाथ मंदिर में पूर्वा ने ली थी आखिरी सेल्फी, थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत

0
25
Poorva took the last selfie in Kedarnath temple, died in a helicopter crash after a while
Poorva took the last selfie in Kedarnath temple, died in a helicopter crash after a while

बीते दिन केदारनाथ के पास एक विमान हादसा हो गया जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई बता दे कि इस हादसे में गुजरात के यात्री भी थे जिनमें कृति उर्वी और पूर्वा नाम के लड़कियां थी वही इनमें से कृति एक निजी कंपनी में काम करते हैं पूर्वी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और पूर्वा गुजरात के भावनगर के सीहर क्षेत्र में रहती थी बता दें कि पूर्वा ने अंतिम बार केदारनाथ धाम में सेल्फी ली थी लेकिन उन्हें यह पता न था कि यह उनकी जिंदगी की आखिरी तस्वीर होगी इसके बाद केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह गुप्तकाशी की ओर रवाना हुए वह हेलीकॉप्टर सेवा की सहायता से गुप्तकाशी की ओर उड़ान भर रहे थे कि तभी अचानक 11:40 पर विमान हादसा हो गया जिसमें पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई

बकि यह अच्छी तरह से समझा सकता है कि खराब मौसम के दौरान उड़ान भरना बेहद खतरनाक हो सकता है।फिर भी हेलिकॉप्टर सेवा को जारी रखने दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप गरुड़चट्टी में केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई ।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ रविशंकर ने इस त्रासदी पर जानकारी देने के लिए एक कंफ्रेस आयोजित किया ।उन्होंने घोषणा की कि घटना एक मजिस्ट्रेट जांच का विषय होगी , जिसमें डीएम मुख्य अन्वेषक के रूप में कार्य करेंगे ।इसके अलावा , केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं वर्तमान में अस्थायी रूप से प्रतिबंधित हैं ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here