उत्तराखण्ड मूल के मशहूर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर इस वक्त राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां रुड़की के नारसन बॉर्डर पर उनकी बीएमडब्ल्यू कार का एक्सीडेंट हो गया।
जिससे कार जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ऋषभ पंत भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया है कि यह भीषण सड़क हादसा उस समय घटित हुआ जब भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार एक रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं इससे कार में आग भी लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग की टीमों ने बमुश्किल आग पर काबू पाकर गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
Advertisement