
उत्तराखंड के युवा खेल के साथ साथ , विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और अपनी पहचान बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड के युवा विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट्स, फुटबॉल, बॉक्सिंग, निशानेबाजी और एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यहां तक कि उत्तराखंड के कई युवा भारतीय सेना में कार्यरत होने के बावजूद 38वें राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना में कार्यरत रुद्रप्रयाग जिले के मंजुल शर्मा ने वुशु प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में रुद्रप्रयाग जिले के लमगोंण्डी गांव के मंजुल शर्मा जुगरान ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके रजत पदक जीता, जिससे पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का मौका मिला।
भारतीय वायुसेना में कार्यरत मंजुल शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। मंजुल शर्मा सुरेंद्र शर्मा जुगरान के पुत्र हैं, जिन्होंने चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।मंजुल शर्मा की उपलब्धि के बाद से उनके परिवार और प्रदेश के लोगों में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके भाई गौरव शर्मा भी भारतीय सेना में सेवारत हैं।




