उत्तराखंड राज्य के देहरादून में देहरादून मसूरी हाईवे के बीच हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है और वह अन्य लोग घायल हैं. इस दुखद वा दर्दनाक हादसे के बारे में पता लगते ही उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और दुख जताते हुए उन्होंने यह कहा कि “देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है.
स्थानीय प्रशासन ने त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया है और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ”
चलती बस में ड्राइवर के दिलबाग खाने की वजह से गिरी बस खाई में, लोगों के माना करने पर भी नही रुका pic.twitter.com/n2SFeRygu2
— Dainik circle (@dainikcircle) April 2, 2023
वहीं दुर्घटना में घायल हुए एक युवक ने दुर्घटना का कारण बताते हुए या कहा कि ” ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त गुटका खाने में व्यस्त था जिस कारण उसकी नजर रास्ते से हट गई. और बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ” . मृतकों के परिवारजनों व परिजनों में दुख का माहौल है.