उत्तराखंड में टैक्स चोरी करने वालों पर विभाग की तिरछी नजर, इन कंपनियों की अब खैर नहीं; चल रही जांच

0
0
The department is keeping a close eye on tax evaders in Uttarakhand.
The department is keeping a close eye on tax evaders in Uttarakhand.
Advertisement

मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले में राज्य कर विभाग ने सोमवार को प्रदेश में अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई कर तीन पटाखा कारोबारियों से 40 लाख से अधिक कर वसूला है। इसके बाद से अवैध रूप से जीएसटी चोरी में लिप्त फर्मों के मालिकों में भी खलबली मची है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टैक्स चोरी करने वालों से जुर्माना वसूलकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मेन पावर सप्लायर और इवेंट कंपनियों की गोपनीय जांच शुरु विभागीय सूत्रों के मुताबिक इवेंट कंपनी, मेन पावर सप्लायर, सौंदर्य प्रसाधन प्रतिष्ठान, ठेकेदार और सैलून आदि पर भी विभागीय अधिकारियों की पैनी नजर है।विभागीय इनपुट के आधार पर इन सभी का ब्योरा तैयार हैं और गोपनीय जांच भी विभागीय स्तर पर चल रही है। स्टील, टैक्स टाइल व स्क्रैप कारोबारियों का ब्योरा भी जुटा कर जांच कराई जा रही है। कई बड़ी निर्माता कंपनियों की अनुसांगिक कंपनियाें की भी टैक्स चोरी की सूचनाएं मिल रही हैं। इन सभी की विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर जांच कराई जा रही हैं।
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here