उत्तराखंड राज्य से एक बेहद ही चौका देने वाली खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थानीय लोगों को सड़क पर एक मॉम पड़ा हुआ मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उस मॉम को अपने कब्जे में लिया.
खबरों के हवाले से पता लगा है. कि यह घटना बुधवार को कैंट थाना क्षेत्र के निंबू वाला में हुई थी. जहां सड़क पर एक बम बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी जल्दी से जल्दी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उस बम की जांच शुरू कर दी. के बाद पता चला कि वह UXO नामक कोई बम है.
जब इस बम के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई तो पता लगा कि इस क्षेत्र में आर्मी रिहर्सल करते रहती है और इस UXO को बम का यूज़ वह रात को फायरिंग के वक्त रोशनी करने के लिए करते हैं. UXO बम रूस के द्वारा बनाया गया एक निर्वात बम(vaccum bomb) है. यहां शक्तिशाली बम परमाणु हथियार से बिल्कुल विपरीत काम करता है. जिस प्रकार परमाणु हथियार पूरे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हुए सभी चीजों को नेस्तनाबूद कर देता है. उसी प्रकार यहां बम उसके बिल्कुल विपरीत काम करते हुए पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाता है. बल्कि यहां बम पर्यावरण में मौजूद हवा को ही विस्फोटक ईंधन के तौर पर प्रयोग करता है. इस बम को हवा और जमीन दोनों ही जगह से दुश्मन पर फायर किया जा सकता है.