उत्तराखंड के तीन वैज्ञानिक विश्व के टॉप साइंटिस्ट की सूची में शामिल, स्टेनफोर्ड विवि ने जारी की लिस्ट

0
21
Three scientists from Uttarakhand included in the list of world's top scientists, Stanford University
Three scientists from Uttarakhand included in the list of world's top scientists, Stanford University
Advertisement

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसरों ने टॉप शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची बनाई , जिसे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के अध्ययन दल द्वारा प्रकाशित किया गया था ।डॉ. अजय सेमालती, प्रोफेसर रमोला, और गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मैखुरी सभी ने इसे दुनिया भर के शीर्ष 2 % वैज्ञानिकों की सूची में दर्जा हासिल किया है ।इसे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जाता है ।विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची को प्रकाशित किया गया था , और इसमें विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के प्रमुख प्रोफेसर आरके मैखुरी , फार्मेसी विभाग के डॉ अजय सेमलती और विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर आरसी रमोला शामिल हैं ।

फार्मेसी विभाग के डॉ . अजय सेमालती , भौतिकी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर आरसी रमोला , और विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के प्रमुख प्रोफेसर आरके मैखुरी , सभी ने दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची बनाई , जो था प्रकाशित10 अक्टूबर को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक शोध दल द्वारा सत्यापित किए गए हैं प्रोफेसर आरके मैखुरी और आरसी रमोला दोनों दो बार सूची में शामिल हो चुके हैं ।तीसरी बार डॉ . अजय सेमालती इस सूची में शामिल हैं ।वे सभी अपने अपने क्षेत्र में शीर्ष पेशेवर माने जाते हैं विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने खुशी व्यक्त की है कि ये तीनों शीर्ष 2 % वैज्ञानिकों में शामिल हैं ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here