उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार… घटनास्थल पर छह लोगों की हुई मौत

0
134
Tragic road accident in Uttarakhand, car fell into a deep ditch… six people died on the spot
Tragic road accident in Uttarakhand, car fell into a deep ditch… six people died on the spot
Advertisement

सीमावर्ती त्यूणी के पंद्राणू क्षेत्र से जौनसार के दसऊ जा रही एक कार जेपीआरआर हाईवे पर अटाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं शामिल है।

वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से माटल-त्यूणी निवासी सूरज, संजू, शीतल, यश, संजना व दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल जिसका उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here