कालनेमि अभियान: बदरीनाथ धाम में मिले दो संदिग्ध बाबा, जांच, 600 बाबाओं का सत्यापन किया गया

0
4
Two suspicious Babas found in Badrinath Dham
Two suspicious Babas found in Badrinath Dham
Advertisement

राज्य में चलाए जा रहे अभियान कालनेमि के तहत पुलिस ने बदरीनाथ धाम में भी साधुओं की जांच और सत्यापन का काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में पुलिस ने रविवार को कई बाबाओं को थाने बुलाकर दस्तावेजों की जांच की। दो बाबा संदिग्ध मिले हैं, उनके पहचानपत्रों की जांच की जा रही है।

बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने के बाद वहां बाबाओं का तांता लग जाता है। पुलिस की ओर से बीच-बीच में बाबाओं के सत्यापन का अभियान चलाया जाता है। बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि धाम में इस बार 600 बाबाओं का सत्यापन किया गया था, उनमें से कई बाबा यहां से जा चुके हैं।जो नए साधु यहां आ रहे हैं, उन्हें थाने में बुलाकर सत्यापन किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में दो संदिग्ध बाबा मिले हैं जो बंगाल के बताए जा रहे हैं। उनके पहचान पत्रों की जांच की जा रही है।

 

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here