UKSSSC News: आयोग ने पांच अक्तूबर की परीक्षा की स्थगित, 12 को होने वाली परीक्षाओं पर भी संशय

0
0
UKSSSC news: Commission postpones October 5th exam, doubts over exams scheduled for October 12th
UKSSSC news: Commission postpones October 5th exam, doubts over exams scheduled for October 12th

एक दिन पहले तक पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा की तैयारी का दावा करने वाले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार की शाम अचानक पांच अक्तूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी। आयोग ने तैयारियां अधूरीं होना व अभ्यर्थियों की मांग को इसका कारण बताया है।स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी व सीबीआई जांच की संस्तुति के कारण विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगे की परीक्षाओं को कुशलतापूर्वक कराने पर जोर दिया।

इसके तहत सभी स्तर पर तैयारियां भी की गईं। पांच अक्तूबर की सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा होनी थी। पहले आयोग की बोर्ड बैठक और फिर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा भी की गई थी।आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना था कि परीक्षा की तैयारी पूरी हैं। अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। लेकिन बुधवार को अचानक परीक्षा स्थगित कर दी गई।

आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि अभ्यर्थियों के सुझाव, फीडबैक के आधार पर और आयोग के स्तर से तैयारियां और पुख्ता करने के लिए यह परीक्षा स्थगित की गई है। 12 अक्तूबर की परीक्षाएं होंगी या नहीं, इस पर स्थिति बाद में स्पष्ट की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here