सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 9 सितंबर को विधानसभा में बैठक करने का फैसला लिया है बता दे कि आज 4:30 बजे से सीएम पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में बैठक जारी है इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने है जो कि निम्नलिखित हैं।
1. इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई जाने वाली भर्ती परीक्षाएं अब राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा करवाए जाएंगे या नहीं?
2. वहीं बीते 24 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल को लेकर एक बैठक हुई थी बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में होने वाली धांधलेबाजी को लेकर आज मंत्रिमंडल में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे
3. बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाए हुए परीक्षाओं को लेकर हुए धांधलेबाजी के मामले में जांच की रिपोर्ट सौंपी जाएगी साथ ही जांच पड़ताल का जिम्मा सीबीआई को भी सौंपा जा सकता है
4. वही आज इस बैठक में भू कानून को लेकर रखी जाने वाली शिकायतों को भी सुना जाएगा।
5. वही शिक्षा विभाग नीति में सुधार करते हुए आज प्रधानाचार्य की भर्ती को लेकर भी आज की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।
6. उत्तराखंड समूह ग के परीक्षाओं को लेकर आज सरकार परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग द्वारा संपन्न कराने के बारे में भी विचार विमर्श कर सकती है
7. वहीं बाजार में सामानों के निर्यात के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी भी लगाई जाएगी जिसमें जीआई टैग के लिए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।