उत्तराखंड में अब वाहनों की नंबर प्लेट पर UK की जगह दिखेगा उ.ख

0
31
Uttarakhand hindi number plates soon for vehicals uk to u kh
Uttarakhand hindi number plates soon for vehicals uk to u kh (Image Source: Social Media)
Advertisement

राज्य के भाषा विभाग ने प्रस्ताव रखा है कि उत्तराखंड में गाड़ियों की नंबर प्लेट पर ‘UK’ की जगह ‘उ.ख.’ लिखा जाए। जिसमें उत्तराखंड राजभाषा अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार ने वाहनों की नंबर प्लेट पर ‘उ.ख.’ लिखने का फैसला लिया है, जिससे हिंदी भाषा को बढ़ावा मिल सके। आपको बता दे कि सुबोध उनियाल ने निर्देश में कहा है कि राज्य में वाहनों के पंजीयन कोड को अंग्रेजी से हिंदी में बदलने की आवश्यकता है, जिससे राज्य की राजभाषा को बढ़ावा मिल सके।

इसी के साथ सुबोध उनियाल ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि उत्तराखंड में वाहनों की नंबर प्लेट पर ‘उ.ख.’ लिखा जाए, जो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर होगा। जिसके बाद अब यह प्रस्ताव परिवहन विभाग के पास आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। बता दे कि परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत रजिस्ट्रेशन कोड का निर्धारण केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। इसलिए, उत्तराखंड में ‘उ.ख.’ लिखने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी। वहीं केंद्रीय मंत्रालय द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के डिज़ाइन और विवरण में राज्य सरकारों को बदलाव करने की अनुमति नहीं है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here