उत्तराखंड राज्य के युवा आज किसी भी क्षेत्र में किसी से पीछे नही है और इसका प्रमाण भी समय समय पर मिलता रहता है। हाल ही में घोषित हुए यूजीसी नेट परीक्षा के परिणामों में राज्य के कई युवाओं ने सफलता प्राप्त कर अपने सपनों को साकार किया है । लेकिन इन युवाओं के सूची में एक युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने लगातार 9 बार यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। और अपने इस कीर्तिमान से पूरे राज्य व अपने परिवार को गौरवानीत किया है।
जी हा..हम बात कर रहे है योगनगरी ऋषिकेश में निवासी विक्रम सिंह रावत के बारे में जिन्होंने लगातार नौवीं बार यूजीसी की परीक्षा उत्तीर्ण करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विक्रम सिंह रावत मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग के रहने वाले हैं जो वर्तमान में ऋषिकेश में रहते हैं।
इन्होंने वर्ष 2015 में उत्तराखंड के संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार से m.a.(योग ) किया है जिसमें यह यूनिवर्सिटी टॉपर रहे, जिस कारण इनको उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के छठवें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, इसके अलावा 2017 में इसी विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा (पीजीटी योग) भी इन्होंने इसी विश्वविद्यालय से किया जिसमें भी यह यूनिवर्सिटी के टॉपर रहे तथा इनको पुनः सातवें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार एवं क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है तथा उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है