मौसम विभाग का अपडेट, उत्तराखंड में 27 से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी के आसार

0
0
Weather department alert before new year in uttarakhand
Weather department alert before new year in uttarakhand (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने **27 से 29 दिसंबर** तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अगले तीन दिन तक बर्फबारी होने की पूरी संभावना है।  

   – मसूरी, चकराता, धनौल्टी, हर्षिल, औली, जोशीमठ, चोपता, नैनीताल, पिथौरागढ़, और अल्मोड़ा जैसे स्थानों पर बर्फबारी का पूरा अनुमान है।  ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुक्रवार से जल्दी शुरू हो सकती है।  

 गुरुवार को पाले के लिए *येलो अलर्ट* जारी किया गया है।  

   ठंड बढ़ने के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधान एवं सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 

   – शनिवार और रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की पूरी संभावना है।  

   – वीकेंड पर दो हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।  

 मसूरी और अन्य पर्यटन स्थलों में नए साल पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए *पुलिस और प्रशासन* ने ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था में सुधार की तैयारी शुरू कर दी है।  

 

पर्यटकों के लिए सलाह: बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े और सावधानी अवश्य बरतें।  

– सड़क पर पाले और फिसलन की स्थिति से बचने के लिए वाहन चलाते समय पूर्णतः सतर्क रहें।  

– प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।  

इस वीकेंड पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, जिससे पर्यटकों के लिए नया साल यादगार बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here