बीड़ी उधार नहीं दी तो कर दी महिला दुकानदार की हत्या, बरेली का आरोपी गिरफ्तार

0
74

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य की नैनीताल पुलिस ने 5 मई को हल्द्वानी में हुए नंदी हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. जो कि बरेली का निवासी है. पुलिस के मुताबिक महिला दुकानदार नंदी ने आरोपी को बीड़ी का बंडल उधार देने से मना कर दिया था.

जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने नंदी की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि हल्द्वानी के अर्जुनपुर-गोरापड़ाव क्षेत्र में नंदी नाम की महिला एक छोटी दुकान चलाती थी. दिनांक 5 मई को उनका खून से सना हुआ सब उन्हीं के घर से बरामद हुआ. महिला के दामाद ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी. नंदी के दामाद के मुताबिक उसने 5 मई को जब अपनी सासू मां को फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था.

फिर जब वह उनके घर पहुंचा और आवाज लगाई तो कोई भी बाहर नहीं आया और गेट भी आधा खुला हुआ था. इसके बाद जब वहां घर के अंदर गया तो उसने देखा कि उसकी सास का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है. जिसे घसीट कर बाथरूम की तरफ ले जाया गया था. मृतक के दामाद के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी ने अपराध संख्याः- 237/2023 धाराः- 302 भादवि बनाम अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तफ्तीश शुरू की और 200 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की. मामले की छानबीन के बाद पता चला कि महिला ने आरोपी को बीड़ी का बंडल देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच में काफी कहासुनी हुई. जिसके बाद आरोपी मनोज पुरी, पुत्र शंकर, निवासी हररपुर मटकली, जिला बरेली उ0प्र0 इतना ज्यादा आक्रोशित हो गया कि उसने आवेश में आकर महिला दुकानदार के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने चार अलग अलग टीम बनाकर आरोपी को डिबेर तिराहा हल्द्वानी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here