उत्तराखंड: 12 लोगों की मौत की आरोपी बबली ने 1 वोट से जीता चुनाव, जीतते ही हुई गिरफ्तार

0
20
Babli, who won the election by one vote, arrested in Haridwar
Babli, who won the election by one vote, arrested in Haridwar

बता दें कि हरिद्वार चुनाव के बीच एक गजब का मामला देखने को मिला है एक बिजेंद्र नाम का युवक जहां शराब कांड में जेल में हैं, वहीं उनकी पत्नी बबली देवी ने एक वोट से चुनाव जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है। संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि हरिद्वार का पथरी क्षेत्र फूलगढ़ और शिवगढ़ क्षेत्र में पंचायत चुनाव के बीच कच्ची शराब का सेवन इस क्षेत्र में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

जिसके बाद कार्यवाही करते हुए हरिद्वार में बिजेंद्र नाम के एक व्यक्ति को शराब कांड के तहत हिरासत में लिया गया था, लेकिन अचानक कहानी कुछ यूं बदली कि इधर, बबली देवी, बिजेंद्र की पत्नी, जो शराब कांड का आरोप है, मामले में जानकारी मिली है कि बबली देवी और बिजेंद्र के भाई, दोनों शराब घोटाले में शामिल हैं। हालांकि, दोनों में से कोई भी पुलिस के नियंत्रण में नहीं है। उनकी पत्नी बबली देवी ने ग्राम प्रधान का चुनाव एक वोट से जीत लिया है जबकि बिजेंद्र जेल की हवा खा रहे थे। चुनाव में बबली की संकीर्ण जीत से हर कोई हैरान था। बबली की प्रतिद्वंद्वी स्वाति को 858 वोट मिले वहीं बबली को 859 वोट मिले।

गांव का नेतृत्व करने के लिए चुनाव जीतकर शराब घोटाले की आरोपी बबली देवी को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि शराब मामले का एक आरोपी अब तक भाग चुका है। बिजेंद्र के बबली का नेतृत्व संभालने के बाद समर्थक और रिश्तेदारों का दावा है कि पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है। इस वजह से उन्होंने बबली की जीत सुनिश्चित करने के लिए इतनी मेहनत की है।

इस मुद्दे पर अब पूरे जिले में चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि पथरी के कच्चे शराब के सेवन से फूलगढ़ और शिवगढ़ में 12 ग्रामीणों की मौत हुई। पहले दिन, प्रशासन ने कहा कि ग्रामीणों की मौत शराब के सेवन से हुई थी। हालांकि, जब अगले दिन मरने वालों की संख्या बढ़ी, तो प्रशासन को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस उदाहरण में प्राथमिक प्रत्याशी बबली के पति बिजेंद्र की गिरफ्तारी ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया था. पुलिस को बताया गया कि छह माह पहले बिजेंद्र ने अपने खेत में कच्ची शराब बनाकर बांटी थी. इसे ठंडे पेय की बोतलों में भरकर। जेसीबी द्वारा खेत की खुदाई करने के बाद, पुलिस को स्थान के आधार पर कच्ची शराब भी मिली थी। बाद में मामले को संभालने के लिए एसआईटी को नियुक्त किया गया था। ग्राम प्रधान के रूप में चुनाव जीतने के बाद, बबली देवी, जिन्होंने शराब घोटाले के आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here