उत्तराखण्ड: बेटे की शादी के कार्ड बांटकर आ रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली खुशियां

0
26
Vinod Kumar died in a road accident
Vinod Kumar died in a road accident

उत्तराखंड राज्य कि दुर्गम सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसी ही एक खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां अपने बेटे की शादी का कार्ड देने गए पिता की आते वक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के कारण मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में रानीपुर क्षेत्र के एक गांव के निवासी विनोद कुमार अपने भाई जयनंद कुमार के साथ रिश्तेदारों को शादी का कार्ड देने गए थे । परंतु उन्हे क्या पता था कि वह दुबारा वापस नहीं लौट पाएंगे,विनोद कुमार के वापसी के दोरान जैसे ही वह मीरपुर मुवाजपुर के पास पहुंचे वैसे ही ओवर स्पीड में चल रही एक लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।

जिससे वह दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। 2 हफ्ते उपरांत ही विनोद कुमार के बेटे की शादी थी, पूरे घर में खुशी का माहौल था। परंतु पल भर में उनकी खुशियां मातम में बदल गई जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी अब वहां कोहराम मचा हुआ है। उधर मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ट्रॉली को लेकर फरार हो गया पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक पर मुकदमा दर्ज कर दिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here