उत्तराखण्ड: चनोली गांव के मनीष ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा, पिता किशन चलाते हैं दुकान

0
40
Manish of Chanoli village passed NEET exam, father Kishan runs a shop
Manish of Chanoli village passed NEET exam, father Kishan runs a shop (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के युवा आज किसी भी क्षेत्र में किसी से पीछे नही है और इसका प्रमाण भी समय समय पर मिलता रहता है। ऐसी ही एक खबर अल्मोडा जिले के चनोली गाँव से निकल कर आरी है। अल्मोड़ा जिले के व्यापारी के बेटे मनीष चम्याल ने नीट की परीक्षा उतिर्ण की है। मनीष के पिता की हल्द्वानी में दुकान है तथा उनकी मां एक कुशल गृहिणी है।

मनीष ने समूचे पर्देश मे 439 रैंक लाकर पूरे राज्य व अपने परिवार को गौरवानीत किया है। मनीष को उनकी रैंक के आधार पर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है। खाश बात तो यह है की इसी परीक्षा मे उनकी बहन दिव्या चम्याल ने भी 528 अंक प्राप्त किये है। अपने बच्चो की इस उपलब्धि को देख कर माता – पिता फुले नही समा रहे है । उनके पूरे गाँव मे ख़ुशी की लहर है तथा घर मे बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here