दुनिया में ऐसे तो बहुत लोग मिलते हैं जो पैसों से अमीर होते हैं लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो दिल के भी अमीर होते हैं और अपनी इस जिंदादिली के कारण ही लाखों लोगों के लिए मिसाल कायम करते हैं और एक प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं।ऐसे ही समाज में एक मिसाल कायम की है। राज्य के बागेश्वर जनपद के रहने वाले ईश्वरीय लाल ने।
मूल रूप से बागेश्वर जनपद के करौली गांव के रहने वाले ईश्वरीय लाल ने अपनी मेहनत की पूरी कमाई स्कूल को दान कर दी।ईश्वरीय लाल की आर्थिक स्थिति बेहद सामान्य है। बावजूद इसके भी उन्होंने स्कूल को अपनी सारी जमा राशि दान कर ।दी वे भेड़,बकरी पालन करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते है।
ईश्वरीय लाल बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही पढ़ने लिखने का शौक था लेकिन घर की आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण वे स्कूल नहीं जा पाए।गांव के नजदीक ही 1 जूनियर हाईस्कूल है।स्कूल के चारो तरफ बाउंड्री न होने के कारण आसपास के पालतू पशु स्कूल के अंदर चले जाते थे जिसके कारण विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और साथ ही पढ़ाई के दौरान उनकी पढ़ाई में व्यवधान होता था।साथ ही स्कूल के फील्ड के स्थिति भी अच्छी नहीं थी। जिससे की बच्चों को खेलने में भी दिक्कते होती थी।
इन सब चीजों को ध्यान में रखकर और स्कूल के प्रति बेहद लगाव के कारण ईश्वरीय लाल ने स्कूल के बेहतर के लिए अपना योगदान देने का मन बना लिया।जिसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत की जमा की गई सारी कमाई स्कूल को दान कर दी।ईश्वरीय लाल ने 2 लाख रुपए की धनराशि स्कूल को सप्रेम भेंट की।ईश्वरीय लाल की इस जिंदादिली की आज हर कोई सराहना कर रहा है।साथ ही आज वे हर किसी के लिए एक प्रेरणाश्रोत बन गए हैं