हल्द्वानी में एक युवा हॉकी खिलाड़ी को पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी और इस सड़क हादसे में हॉकी खिलाड़ी की जान चली गई। बेटे की मौत का मां को इतना गहरा सदमा लगा कि उसने जहर पी लिया। मृतक की मां की हालत अभी नाजुक है। यह हादसा नए साल के दिन शुक्रवार को गैस गोदाम रोड स्कॉलर एकेडमी के पास हुआ ।यहां एक टैंकर ने स्कूटी सवार सागर सिंह जलाल (18) को टक्कर मार दी जिस कारण सागर की वहीं पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सागर अपने दोस्त को छोड़ने बिरला स्कूल के पास गया था और दोस्त को छोड़कर जैसे ही वह अपनी स्कूटी से वापस आ रहा था तभी अचानक वह टैंकर के पहिए के नीचे आ गया।वह बुरी तरह घायल हो गया और जैसे ही आसपास के लोग उसे हॉस्पिटल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
सागर के पिता दीवान सिंह जलाल उत्तराखंड पुलिस में दारोगा के पद पर पदस्थ हैं। दीवान सिंह जलाल की तीन संतानों में सागर सबसे छोटे थे और भीमताल स्थित ग्राफिक एरा से अपनी बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। वे इसी वर्ष उत्तराखंड से जूनियर हॉकी टीम में खेलने के लिए गए थे।
सागर की मां को जैसे ही पता चला कि सागर की मौत हो चुकी है। वह सदमे में चली गई और उन्होंने जहर पी लिया। फिलहाल उन्हें हल्द्वानी के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। टैंकर चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।