
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव की संभावना है, जिसमें राज्य के दून सहित 10 जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, 27-28 फरवरी व 1 मार्च को उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
28 फरवरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिससे मौसम में और अधिक गिरावट की संभावना है, जिससे सर्दी बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी। मंगलवार को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सूरज की किरणें दिखाई दीं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे।
इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ देहरादून और मसूरी में हल्की बारिश हुई। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
Advertisement