अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड SDRF को किया सम्मानित, जटिल बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने पर थपथपाई पीठ

0
1
The US Embassy honored the Uttarakhand SDRF, praising them for successfully carrying out a complex rescue operation.
The US Embassy honored the Uttarakhand SDRF, praising them for successfully carrying out a complex rescue operation.

आपदा प्रबंधन और जटिल बचाव अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम देने पर अमेरिकी दूतावास ने राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की पीठ थपथपाई है।

स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र किया प्रदान 

मंगलवार को एसडीआरएफ मुख्यालय पहुंचे अमेरिकी एंबेसडर के प्रतिनिधि मिस्टर डेविड ने एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

कई चुनौतीपूर्ण अभियानों को दिया अंजाम

बता दें कि सेनानायक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में बल ने कई चुनौतीपूर्ण अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।चमोली जिले के माउंट चौखंबा में फंसी दो विदेशी महिला ट्रैकर्स का बचाया।बदरीनाथ क्षेत्र के वसुधारा में फंसे विदेशी ट्रैकर्स का किया रेस्क्यू।गंगोत्री जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन प्रमुख हैं। सभी अभियान समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से पूरे हुए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here