भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए खुशखबरी। अगर आप सेना में जाकर देश की रक्षा करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। इसके लिए भारतीय सेना ने नवंबर के लास्ट में सिकंदराबाद ऑर्डिनेंस कोर सेंटर में विभिन पदों पर आयोजन होगा। इन सैनिक जीडी, एबीसी ट्रैक, सैनिक क्लर्क, सैनिक टेक्निकल, ट्रेड्समैन और सैनिक स्टोरकीपर पदों पर भर्ती होगी।
आप भी भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो सिकंदराबाद में होने वाली इस रैली के जानकारी ओफ्फिशल वेबसाइट सिकंदराबाद में होने वाली इस रैली की अधिक जानकारी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy@nic.in पर जाकर ले सकते है। भारतीय सेना के लिए यह भर्ती रैली 29 नवंबर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक चलेगी। इस बीच अगर कहीं कोरोनावायरस के मामले बढ़े तो रैली कैंसिल भी हो सकती है। रैली कैंसिल करने का पूरा अधिकार कमांडेंट एओसी सेंटर के पास होगा।
इस भारतीय सेना के भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी जरूरी है। इसके लिए उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी हैं। सैनिक जीडी पद की बात करे तो इसके लिए भी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। इसके लिए उम्मीदवार कम से कम 45 फीसदी अंक के साथ पास होना जरूरी है। बाकी के अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास जरूरी है।
आयु की बात करे तो सैनिक जीडी और सैनिक टेक्निकल पद के लिए कम से कम साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष है। सैनिक ट्रेड्समैन और सैनिक क्लर्क व स्टोरकीपर के लिए न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।