रोते हुए 10 महीने की बेटी को छोड़ बोर्डर पर जा रही महिला फौजी, देश की रक्षा के लिए आंसू भी पोंछ दिए

0
4504
Leaving her crying 10-month-old daughter, the female soldier going to the border wiped her tears to protect the country.
Leaving her crying 10-month-old daughter, the female soldier going to the border wiped her tears to protect the country.
Advertisement

कहते हैं कि मां अपने बच्चों को जान से भी ज्यादा प्यार करती है. हर विषम परिस्थिति में मां अपनी संतान का ख्याल रखती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपनी 10 महीने की बेटी को छोड़कर ट्रेन से ड्यूटी पर वापस जा रही है. जाने के क्रम में वो खुद को रोक नहीं पाई. स्टेसन पर ही फुट-फुट कर रोने लगी. अपने पति को गले लगाकर वो रोने लगी. यह वीडियो बहुत ही ज्यादा भावुक कर रहा है. देश की सेवा के सामने सुरक्षाकर्मी ने ममता का भी त्याग कर दिया. इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को @subhashbajpai18 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 1 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो के साथ सुभाष ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- जब देश की ज़िम्मेदारी के सामने घर की ज़िम्मेदारी हार जाये. कोल्हापुर की वर्षणी पाटिल अपने दस महीने के बच्चे को छोड़ अपनी ड्यूटी पर वापस जाती हुई। ऐसी माताओं पर हर देशवासी को गर्व है.

सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी का नाम वर्षणी पाटिल है. ये अपनी ड्यूटी पर वापस आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर रोए जा रही हैं. कभी पति से तो कभी परिजनों को गले लगा कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी इमोशनल कर रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here