गाड़ी को ओवरटेक करना महिला को पड़ा भारी, कार चालक ने बीच सड़क पर मार दिया थप्पड़, देखें वीडियो

0
5036
Overtaking the car cost the woman heavily, the car driver slapped her on the middle of the road, watch video
Overtaking the car cost the woman heavily, the car driver slapped her on the middle of the road, watch video

महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर से चौका देने वाली वीडियो सामने आ रही है. यहां भरी चौक में एक महिला को गाड़ी चालक ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह उससे आगे निकल गई थी. वहां खड़े एक शख्स ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र का है. आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल मामला बस इतना है कि एक महिला ने आरोपी की कार को ओवरटेक (Overtake) किया था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कार चालक का नाम शिवशंकर श्रीवास्तव है. कार चालक इंदौरा चौक से भीम चौक जा रहा था. जब दो पहिया चला रही महिला ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया तो आरोपी कार चालक ने उसके साथ गाली गलौज की. यह सुनकर महिला अपने वाहन से उतर गई और आरोपी से बहस करने लगी.

आरोपी कार चालक ने गुस्से में गाड़ी से उतरते ही महिला को पीटना शुरू कर दिया. उसने अपनी कार से उतर कर महिला को सीधे थप्पड़ रसीद कर दिया. उसने महिला को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. व्यक्ति ने महिला के बाल खींचे और चेहरे पर कई बार हमला किया. इस बीच वहां पर मौजूद लोगों ने उन दोनों की लड़ाई में हस्तक्षेप किया और किसी तरह से महिला को बचाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया.

सुप्रिया सुले ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से किया सवाल

शरद पवार की एनसीपी (NCP) पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया है. सुप्रिया सुले ने अपने मराठी में किए गए ट्वीट में लिखा, ‘राज्य के गृहमंत्री के शहर में महिला को बीच चौराहे पर पीटा जा रहा है. कानून व्यवस्था का राज राज्य में है कि नहीं? इस राज्य में महिला सुरक्षित है क्या? इस मामले की गहराई से जांच की जाए और संबंधित शख्स पर सख्त कार्रवाई की जाए.’

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here