रिटायर होते ही ऐश करने निकल गया शख्‍स, कहा-बच्‍चों को फूटी कौड़ी नहीं दूंगा, खुद कमा लें

0
2535
The person went out to enjoy as soon as he retired, said - I will not give a penny to the children, earn yourself
The person went out to enjoy as soon as he retired, said - I will not give a penny to the children, earn yourself

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. ऐसी ही एक वीडियो दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसमें एक व्यक्ति यह कहते हुए नजर आ रहा है कि वह रिटायर हो चुका है और अपने रिटायरमेंट के पैसों में एक फूटी कौड़ी भी वह अपने बच्चों को नहीं देगा. जी हां यह वीडियो हरियाणा के रहने वाले धर्मवीर का है. उन्होंने स्विमिंग पूल में नहाते हुए इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह की जिंदगी पर अपने रिटायरमेंट के बाद जीना चाहते थे उसको वह जी रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उनके बच्चे यह सोच रहे थे कि उनके पिता उनके लिए काफी सारा पैसा रख कर जाएंगे लेकिन उन्होंने कहा कि मैं उनको एक भी पैसा नहीं दूंगा वे खुद कमाएं, मैंने उनका ठेका नहीं ले रखा है. धर्मवीर ने कहा कि वह अपने पैसों का स्वाद लेना चाहते हैं. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

हर एक माता-पिता का ख्वाब होता है कि अपने बच्चों के लिए इतना पैसा कमाए की उन्हें किसी भी चीज की तकलीफ ना हो. जिसके लिए वह अपना खून पसीना एक कर देते हैं. यहां तक कि 60 साल के बाद रिटायरमेंट के बाद भी कई लोग घर पर बैठना घटना पसंद नहीं करते या तो वह कहीं जॉब कर लेते हैं या फिर कोई नया बिजनेस शुरू कर देते हैं. जिससे कि उनके बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो.

लेकिन इन सबसे अलग हरियाणा के धर्मवीर ने एक अलग ही विचार से सामना कराया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके यह बात बताइ कि वह अपने बच्चों को अपने रिटायरमेंट के पैसों में से फूटी कौड़ी भी नहीं देंगे. काफी लोगों को उनका यह विचार पसंद आया लेकिन काफी लोग उनके इस विचार के विरुद्ध थे.

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here