भारतीय सेना के जवान जहां एक तरफ बॉर्डर पर आतंकियों से देश की रक्षा करते हैं। वही ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फ के प्रकोप से बचना भी एक चुनौतीपूर्ण होता है। जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के 3 जवानों की शहीद होने की दुखद खबर है। जानकारी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के मालिछ क्षेत्र , जहां सेना के 3 जवान बर्फीले तूफान की चपेट में आने से शहीद हो गए।
जिसमें एक जवान की हाइपोथर्मिया के कारण मौत हो गई अन्य 2 जवान बर्फीले तूफान में फंसने से दब गए।जिनसे उनकी जान चली गई। शहीद तीनों जवान 56 राष्ट्रीय राइफल के थे जहां सेना की टुकड़ी नियंत्रण रेखा के पास सुबह 2:30 बजे गश्त पर थे कि तभी अचानक बर्फीले तूफान आया जिसमे फंसने से तीनों जवान शहीद हो गए ।
शहीद जवानों की पहचान मुकेश कुमार ,गायकवाड मनोज लक्ष्मणराव और सै विक हाजरा के रूप में हुई है। जवानों के शहीद होने की खबर से शहीद जावनो के परिवार में शोक के लहर दौड़ गई।वही देशभर में भी गम का माहौल है