टोपी पहन कर आया, 17 बार चाकू घोंपा: सुमित गुर्जर की हत्या का खौफनाक वीडियो, नाली में गिरा दी लाश

0
54
Cctv video of Sumit gujar murder in Delhi bhajanpura
Cctv video of Sumit gujar murder in Delhi bhajanpura

दिल्ली के भजनपुरा से एक जिम मालिक की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। मृतक की पहचान सुमित गुर्जर के तौर पर हुई है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। आरोपित का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

सामने आए 10 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गली में सुमित गुर्जर एक लड़के के पास खड़ा होता है। थोड़ी देर बाद अचानक वहाँ एक टोपी पहना लड़का सुमित के पास आता है और चाकू से ताबड़तोड़ अटैक करना शुरू कर देता है। घटना के बाद सुमित घायल होकर नाली में गिर जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स में घटना को 11 जुलाई का बताया जा रहा है। वहीं सुमित के शव को लेकर खबर है कि वो पुलिस को भजनपुरा के गामरी एक्सटेंशन में मिला। इस दौरान सुमित के चेहरे पर, गर्दन पर, पेट पर 17 बार चाकू से हमले की बात सामने आई है। हमले के बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here