जिस घर में खुशियां, वहां आज मातम, पता नहीं कल को हम बचें… MMS वायरल होने के बाद बोले कुल्लड़ पिज्जा के सहज

0
2668
Kulhar pizza couple owner appeal after viral mms
Kulhar pizza couple owner appeal after viral mms
Advertisement

चंडीगढ़: मैं अपने समाज के आगे एक बात रखना चाहता हूं। वीडियो सच्ची है या झूठी मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा। मगर इस समय जो हमारे घर के हालात हैं। जिस हालात से हम गुजर रहे हैं। दो दिन पहले ही मेरी बीवी का ऑरपेशन हुआ है, इस समय जो उसकी हालत है। जिस घर में खुशियों का माहौल होना चाहिए था वहां आज मातम का माहौल है। पता नहीं कल को हल बचे न बचे। मगर हम इस बात से परेशान है अगर आप खुद को हमारी जगह पर रख कर देखो, कोई भी इंसान नहीं चाहेगा कि किसी की भी विडियो इस तरह से वायरल हो। हर इंसान अपनी लाइफ कुछ न कुछ करता मगर कुछ लोगे छिपे रहते हैं और कुछ लोग सामने आ जाते हैं। ये वीडियो रुक सकती थी। हम 15 दिन पहले थाने गए थे। हमने पुलिस से कहा था कि हमें ब्लैकमेल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आपकी वीडियो वायरल कर दी जाएगी। उस लड़की ने जब हमें ये मैसेज किया था, उसकी लड़की को तो इन्होंने गिरफ्तार कर लिया है… इतना कहते ही सहज फूट-फूट कर रो पड़ा। सहज जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल के मालिक हैं।

 

कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल

दरअसल जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ है। इस प्राइवेड वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कपल को ट्रोल किया जा रहा है। दोनों ने इस मामले में एक वीडियो भी जारी किया और जिसमें उनका दर्द भी फूटा। सहज ने अपने फेसबुक और इंस्टा पेज पर एक वीडियो जारी कर इस वीडियो को शेयर न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई। कुछ दिन पहले ही उनके घर में खुशियां आई थी। उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है।

 

हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारी वीडियो शेयर कि हैं उन्होंने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी। सेजल ने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने के पीछे एक शख्स का हाथ है। वीडियो वायरल करने वाला शख्स हमारे खिलाफ अभी भी विडियो बना रहा है। वो हमारे खिलाफ गलत बोल रहा है। हमने अपनी जिंदगी में जो कमाया था वो सब खो दिया है। हमारे घर में अभी ऐसे हालात हैं जैसे किसी की मौत हो गई है। मेरी आप सभी से बिनती है कि इस वीडियो को वायरल न करो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here