World Cup 2023 Final: रविवार यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप जीता। ऑस्ट्रेलियाई टीम के जश्न की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसी ही एक फोटो है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस वायरल फोटो में मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए हैं। इसे देखकर सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की खूब आलोचना हो रही है।
पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया शेयर
खास बात यह है कि मिशेल मार्श की इस वायरल फोटो को खुद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद मार्श ने भी उस फोटो को रीपोस्ट किया। फोटो में मार्श को अपने पैरों पर विश्व कप ट्रॉफी के साथ दिखाया गया है और वह ट्रॉफी पर पैर रखकर सोफे पर आराम से बैठा है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने के कुछ घंटों बाद यह तस्वीर साझा की गई। फोटो में होटल का कमरा दिख रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम बैठकर एक दूसरे से बात कर रही थी और अपनी जीत का जश्न मना रही थी।
सोशल मीडिया यूजर्स ने की आलोचना
इस फोटो को लेकर मिशेल मार्श को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि छठी बार वर्ल्ड कप जीतने पर उसकी कोई वैल्यू नहीं है और उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान किया है। कई यूजर्स ने लिखा कि यह विश्व कप का अपमान है, वहीं अन्य ने लिखा कि ट्रॉफी उनकी है, वे जो चाहें करें। इसके साथ ही कुछ लोगों ने ट्रॉफी थामे हुए भारत के सचिन तेंदुलकर की फोटो भी ट्वीट की है।
फाइनल में भारत की हार
एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस का सपना टूट गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में बाएं हाथ के ओपनर ट्रैविस हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेली और अहम योगदान दिया। इसके अलावा लाबुशेन ने 58 रन बनाए। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया शुरू से ही भारत पर हावी रही। पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया।