पहाड़ की बेटी नीतिका की चमकी किस्मत, Dream-11 पर टीम बनाकर बनी लखपति, बधाई दे

0
24076
Pahad's daughter's luck shines, she becomes a millionaire by forming a team on Dream-11
Pahad's daughter's luck shines, she becomes a millionaire by forming a team on Dream-11 (Image Source: Social Media)

ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर उत्तराखंड के कई युवा करोड़पति बन चुके हैं आए दिन कहीं न कहीं से किसी के जीतने की ख़बर आ ही जाती है।हालांकि इस खेल में हर बार सभी के साथ ऐसा नहीं होता है लेकिन जिसकी भी किस्मत चमकती है वो लखपति जरुर बन जाता है। और रातों रात उसकी किस्मत बदल जाती है।

ऐसी खबर अब पड़ोसी राज्य हिमाचल से आ रही है। हिमाचल के शिमला के एक छोटे से गांव की रहने वाली नीतिका डोगरा रातों रात लखपति बन गई। नीतिका डोगरा ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई और वो 1 लाख रुपए जीत गई। हालाकि ये रकम ज्यादा नही है। लेकिन एक छोटे से गांव की रहने वाली लडकी के लिए 1 लाख रुपए जीतना भी बहुत बड़ी बात है। जैसे ही ये खबर गांव में फैली गांव वाले नीतिका को बधाई दे रहे है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here