इसी बीच यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे थे। उन्होंने शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता का चेक दिया, इसी दौरान फोटो खिंचाने के चक्कर में अब कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं।
"Stop this exhibition. I don‘t want your money, I want my son back": Martyr Captain Shubham Gupta's mother cries as BJP Ministers forcefully take photos with her and Rs. 50 lakh cheques. pic.twitter.com/WzzKikiFh0
— Dainik circle (@dainikcircle) November 27, 2023
जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार गहरे सदमे में है। कैप्टन शुभम गुप्ता की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी जुबान पर सिर्फ एक बात है- मुझे बेटा वापस ला दो ऐसी हालत में योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय वहां पहुंचते हैं और सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता का चेक रोती मां को देते हैं।
लेकिन इस दौरान मंत्री और उनके साथ आए लोग फोटो खिंचाने की परंपरा नहीं छोड़ पाए। उधर शहीद की मां रो जा रही थीं, इधर मंत्री का फोटो खिंचाए बिना वहां से जाने के मूड में नहीं थे। हारकर मां को ही कहना पड़ा कि यहां प्रदर्शन मत लगाओ और ये कहते ही वो बुरी तरह बिलख पड़ी।