वाह मंत्री जी वाह: शहीद की माँ बिलखती रही…मंत्री जी चेक देते हुये फोटो का एंगल खोजते रहे

0
654
Pradarshani mat lagao rajuri martyr captain shubham Gupta's Mother breaks down
Pradarshani mat lagao rajuri martyr captain shubham Gupta's Mother breaks down

इसी बीच यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे थे। उन्होंने शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता का चेक दिया, इसी दौरान फोटो खिंचाने के चक्कर में अब कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं।

 

जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार गहरे सदमे में है। कैप्टन शुभम गुप्ता की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी जुबान पर सिर्फ एक बात है- मुझे बेटा वापस ला दो ऐसी हालत में योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय वहां पहुंचते हैं और सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता का चेक रोती मां को देते हैं।

 

लेकिन इस दौरान मंत्री और उनके साथ आए लोग फोटो खिंचाने की परंपरा नहीं छोड़ पाए। उधर शहीद की मां रो जा रही थीं, इधर मंत्री का फोटो खिंचाए बिना वहां से जाने के मूड में नहीं थे। हारकर मां को ही कहना पड़ा कि यहां प्रदर्शन मत लगाओ और ये कहते ही वो बुरी तरह बिलख पड़ी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here