कोचिंग में नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ करने पर शिक्षक को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर ले गए थाने

0
2362
Teacher stripped and beaten for molesting a minor student in coaching
Teacher stripped and beaten for molesting a minor student in coaching
Advertisement

एक कोचिंग टीचर द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में नये खुलासे सामने आए हैं. छात्रा ने बताया की कोचिंग टीचर ने छात्रा को कैफे पर मिलने बुलाया था. इसके साथ ही कोचिंग टीचर छात्रा को पिछले कई महीने से लगातार परेशान कर रहा था. उसको जान से मारने की धमकी तक दे चुका था. छात्रा ने उसके परिजन को बताया और उन्होंने कोचिंग सेंटर आकर ही टीचर की पिटाई की उसको निर्वस्त्र करके पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया था

कोचिंग के लिए आई थी इंदौर

तुकोगंज थाना क्षेत्र के तुलसी टॉवर की आकाश कोंचिग क्लासेस में नीट की तैयारी करने के लिए छात्रा खरगोन से इंदौर आई थी. छात्रा को पढ़ाने वाले एक टीचर ने पढ़ाई के बहाने कैफे में बुलाकर अश्लील हरकत की और दूसरे टीचर ने धमकी देकर प्रताड़ित किया. बाद में छात्र ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. इशके बाद परिजनों ने कोचिंग टीचर को निर्वस्त्र कर पीटा.

3 महीने बर्दाश्त करती रही हरकत

17 साल की छात्रा तुकोगंज में नीट की तैयारी कर रही है. तीन महीने तक वह आरोपियों की हरकतों को बर्दाश्त करती रही. जब उसे जान से मारने की धमकी मिली तो हिम्मत कर पूरी बात परिवार को बताई. बाद परिवार ने आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले किया. हालांकि, अभी एक टीचर फरार है.

 टीचर को निर्वस्त्र कर पीटा

बुधवार को छात्रा के परिजन ने आरोपी टीचर शैलेंद्र को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया और पीटते हुए थाने ले गए. घटनाक्रम हाईकोर्ट के सामने हुआ. रात में ही छात्रा ने परिजनों को पूरे मामले के बारे में बताया जिसके बाद परिवार वाले अगली सुबह ही खरगोन से इंदौर आए. उन्होंने कोचिंग इंस्ट्‌टीट्यूट से शैलेंद्र को बाहर बुलाया और पूछताछ की. जब मामला बढ़ा तो छात्रा के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी.

  पुलिस ने दर्ज किया मामला

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि छात्रा से कोचिंग टीचर द्वारा, एक रेस्टोरेंट में बुलाकर अश्लील हरकत करने का छात्रा द्वारा आरोप लगाया गया है. मामले में जांच शुरू की है और छात्रा से गलत हरकत करने वाले दो कोचिंग टीचर्स पर पुलिस ने पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here