हरिद्वार में ‘बंदर व्लॉगर’ का viral वीडियो: हकीकत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

0
3
Viral video of 'Monkey Vlogger' in Haridwar: You will be surprised to know the truth!
Viral video of 'Monkey Vlogger' in Haridwar: You will be surprised to know the truth!
Advertisement

आज के समय में सोशल मीडिया पर एक वीडियो viral हो रहा है जिसमें बंदर का एक viral ब्लॉग दिखाया जा रहा है, इस viral वीडियो को अब तक 100 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं यह हरिद्वार से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो है जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से viral हो रहा है। जिसमें एक बंदर कैमरा हाथ में लिए वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है वीडियो में बंदर इंसानों की तरह बोलता है नमस्कार दोस्तों आज मैं आया हूं हरिद्वार देखिए हर की पौड़ी का नजारा। यह वीडियो न सिर्फ देखने वालों को हैरत में डाल रहा है बल्कि अब तक इस 100 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और 8 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और की है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

क्या है इस वीडियो का सच?

दरअसल बंदर के इस viral वीडियो का सच ये है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया वीडियो है। जांच में या पाया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा यह एक फेक वीडियो बनाया गया है जिसमें बंदर की आवाज हाव-भाव और कैमरा मूवमेंट कंप्यूटर तकनीक के जरिए बनाया गया है। इस वीडियो का निर्माण करने वाले अकाउंट का नाम ब्लॉगर बबलू एआई है। जिसने पहले भी हिमाचल मसूरी और ऋषिकेश जैसे पर्यटन स्थलों पर इस तकनीक से बंदर के वीडियो बनाकर शेयर किए हैं।

इस तकनीक से बने वीडियो इतने रियल लगते हैं कि लोग इसे सच मान बैठे हैं यही कारण है कि इस वीडियो ने नाम सिर्फ मनोरंजन की दुनिया में हलचल मचाई है बल्कि सोशल मीडिया पर बहस भी छेड़ दी है। कुछ लोगों का तो कहना है कि यह रचनात्मक का एक नया रूप है वहीं कुछ लोग इस भ्रम फैलाने वाला कंटेंट बताते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के वीडियो मनोरंजन के लिए ठीक है लेकिन जब इन्हें असली बताकर viral किया जाता है तो यह गुमराह करने वाले होते हैं ऐसे में जरूरी है कि इसे देखने वाले दर्शक किसी भी viral वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश करें और डिजिटल मीडिया के रूप से जागरूक रहे। अतः यह बंदर का ब्लॉग असली नहीं है बल्कि एआई तकनीक के द्वारा बनाया गया वीडियो है। यह दिखाता है कि आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धि मनोरंजन व मीडिया की दुनिया में कितना बदलाव ला सकती है।

 

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here