Viral Video: रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? सवाल सुनते ही लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

0
95
Viral Video: What is railway station called in Hindi? People gave such reaction after hearing the question, video goes viral
Viral Video: What is railway station called in Hindi? People gave such reaction after hearing the question, video goes viral

कहने को तो हम खुद को हिंदी भाषी कहते हैं। इसके बावजूद रोजमर्रा की जिंदगी में हम अंग्रेजी शब्दों का इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कि उनका हिंदी मतलब भी नहीं जानते। अब रेलवे स्टेशन को ही ले लीजिए। हममें से बहुत से लोगों तो लगता है कि रेलवे स्टेशन अपने आप में हिंदी है।

 

पर भैया… यहां आप गलत हैं। क्योंकि रेलवे स्टेशन अंग्रेजी है। इसलिए जब एक शख्स माइक लेकर लोगों से पूछने लगा कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या बोलते हैं तो अधिकतर लोग सोच में पड़ गए। कुछ लोग तो एकदम सन्न ही हो गए। वैसे क्या आप सही जवाब जानते हैं? कमेंट में बताइए।

 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ankit_sem1 नाम के यूजर ने पोस्ट किया था, जिसे अब तक 57 लाख से अधिक व्यूज और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुके हैं। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स माइक पकड़े बारी-बारी से लोगों के पास जाता है और पूछता है- रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? इसके जवाब में बहुत से लोग जहां साफ मना कर देते हैं कि नहीं पता, वहीं कुछ लोग अपना दिमाग दौड़ाने लगते हैं। लेकिन कोई भी सही जवाब देने में सफल नहीं होता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Sem (@ankit_sem1)

 

हिंदी में रेलवे स्टेशन को ‘लौह पथ गामिनी विराम बिंदु’ या फिर ‘लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल’ कहा जाता है। अब यह नाम इतना लंबा और कठिन है कि इसे ‘रेलवे स्टेशन’ कहना ज्यादा सहज होता है। वैसे देसी भाषा में रेलवे स्टेशन को कुछ लोग ‘रेलगाड़ी पड़ाव स्थल’ भी बोलते हैं। वहीं रेल या ट्रेन का हिंदी में ‘लौह पथ गामिनी’ कहा जाता है। अब आप अपने दोस्तों और परिजनों से यह सवाल पूछ ही डालिए।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here