केरल की रहने वाली कृतिका और राहुल ने भारतीय सेना के प्रति सम्मान दिखाते हुए एक अनूठी मिसाल पेश की है ।जिसकी देशभर में खूब सराहना की जा रही है। दरअसल केरल के रहने वाले प्रेमी युगलों ने अपनी शादी के दिन भारतीय सेना का सम्मान और सेना का आभार प्रकट करते हुए भारतीय सेना को शादी का आमंत्रण पत्र भेजा और उन्हें आदर पूर्वक अपनी शादी में आमंत्रित किया ।
केरल के रहने वाले राहुल और कृतिका ने अपनी शादी में भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उन्हें शादी में बुलाया ।केरल के तिरुअनंतपुरम की रहने वाले राहुल और कृतिका कि बीते 10 नवंबर को शादी हुई। जहां उन्होंने भारतीय सेना को शादी का कार्ड भेजा साथ ही लिखा, ” प्यारे हीरोज हम (राहुल और कृतिका) 10 नवंबर को शादी करने जा रहे है। हम देश के प्रति आपकी देश भक्ति दृढ़ता और प्यार के आभारी हैं। आप की वजह से हम लोग सुकून की सो पाते हैं ।आज आपकी वजह से हम शादी कर पा रहे हैं आपको अपनी शादी में आमंत्रित करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं और आपकी उपस्थिति की आशा करते हैं।
View this post on Instagram
जिसके बाद भारतीय सेना ने भी अपने इंस्टा ग्राम के जरिए यह कार्ड शेयर किया और राहुल और कृतिका को शादी की बधाइयां दी और दोनों नवयुगलो को अपने पैगोडे मिलिट्री स्टेशन में बुलाकर बुके देकर अपना प्यार जताया देशभर में कृतिका और राहुल के सेना के प्रति इस तरह के सम्मान को खूब सराहा जा रहा है